आज दिनांक 04-04-2024 को गांव लितानी के खेल स्टेडियम में सभी खिलाड़ियों ने नरेश सेलवाल पूर्व विधायक उकलाना का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव लितानी के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों ने नरेश सेलवाल को उकलाना हल्का का कोहिनूर कहा। खिलाड़ियों ने कहा कि ऐसा नेता सौभाग्य से मिलता है जो खेल को बहुत ही ज्यादा प्रोत्साहित करते हैं आज हम नरेश सेलवाल जी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मना रहे हैं। और हम ईश्वर से कामना करते हैं की नरेश सेलवाल उकलाना हल्का से विधायक बने और खेल को ऊंचाइयों तक लेकर जाए और खिलाड़ियों को पूरा मान सम्मान मिले। कांग्रेस सरकार में जो खेल नीति थी पदक लाओ पद पाओ वही नीति दोबारा से लागू हो। इस अवसर पर बांदर लितानी युवा कांग्रेस हलका प्रधान उकलाना ने कहा कि नरेश सेलवाल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी का मान सम्मान करते हैं इसलिए हर बच्चा और बुजुर्ग नरेश सेलवाल को बहुत प्रेम करता है इसलिए नरेश सेलवाल के जन्मदिन पर कामना करते हैं कि विधानसभा चुनाव में उकलाना से नरेश सेलवाल विधायक बने और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने नरेश सेलवाल की दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर हैंडबॉल कोच राजेश लितानी, कोच प्रदीप लितानी, हैंडबॉल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव और रचना, हैंडबॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी पिंकी और किस्मत, सावनी, सिल्की, अंजू, सोनिया रेनू व अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Advertisements