कांग्रेस के युवा नेता अजय खेड़ी बर्खी ने बाबा साहेब भीमराव अबेडकर को शत-शत नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब की जंयती आज पूरा देश मना रहा है, क्योंकि उन्होने संविधान का निर्माण किया और आजादी उपरांत देश को सही दिशा देने का काम किया। इसी के साथ अजय सिहं ने उनके जीवन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाबा साहेब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में एक दलित महार परिवार में हुआ था। हर इस मौके पर अंबेडकर दिवस मनाया जाता है जिसे अंबेडकर जयंती या भीम जयंती के नाम से भी जाना जाता है। उन्हो ने कहा कि वह एक विश्व स्तरीय वकील तथा समाज सुधारक थे। जिन्होने समाज को ऐसे संदेश दिये जिससे देश में एक बड़ा बदलाव आया।
Advertisements