उकलाना के अंबेडकर भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम आयोजित।

उकलाना के अंबेडकर भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम आयोजित।

दिनांक 13 अप्रैल 2024 को डॉ भीमराव अंबेडकर भवन उकलाना जिला हिसार हरियाणा में महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की 198 वी और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वां जन्मदिवस पर विभिन्न जन संगठनों द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी की अध्यक्षता श्री सतबीर सिंह बेरिया प्रधान डॉक्टर बी आर, अंबेडकर सभा उकलाना श्री बलबीर सिंह बौद्ध प्रधान गुरु रविदास सेवा ट्रस्ट उकलाना व रमजान सद्भावना मंच उकलाना तथा केसर बेरिया के अध्यक्ष मंडल ने की तथा मंच संचालन डॉ मिया सिंह बिठमड़ा संयोजक हरियाणा दलित अधिकार मंच उकलाना ने किया l इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमती अनीता जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय समाज व्यवस्था जो वरणवादी जातिवादी मानवीय शोषण पर आधारित है उस व्यवस्था को बदलने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा किए गए आंदोलन और कार्यों का महत्वपूर्ण योगदान है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जहां एक तरफ मनुवाद के खिलाफ संघर्ष करते हुए मनुस्मृति को जलाया वहीं राजनीतिक सामाजिक एवं आर्थिक बराबरी के लिए निरंतर संघर्ष किया उन्होंने आजाद भारत के संविधान का मसौदा पेश करते हुए 25 नवंबर 1949 को देश के शासक वर्गों को एक चेतावनी दी थी कि आज हम एक ऐसे अंतर विरोध भरे जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं जहां हम राजनीति में समानता दे रहे हैं जिसमें एक व्यक्ति एक वोट एक वोट एक मूल्य का सिद्धांत स्वीकार कर रहे हैं परंतु अपने देश के सामाजिक और आर्थिक ढांचे के चलते सामाजिक एवं आर्थिक जीवन में सामाजिक एवंम आर्थिक जीवन में सामाजिक एवं आर्थिक गैर बराबरी को जारी रखेंगे तो यह लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा पड़ जाएगा आज दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि बाबा साहब द्वारा दी गई चेतावनी सच्ची साबित भी नहीं हो रही बल्कि संवैधानिक अधिकारी संस्थाओं को भी चुनौती मिल रही है सत्ता के खिलाफ बोलने वाले पर दर्जनों पत्रकार बुद्धिजीवी और हजारों सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर दिया गया है मुस्लिम ईसाई और दलित समाज पर हमले हो रहे हैं धर्म के आधार पर भेदभाव दर्शाने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू किया जा रहा है महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं अपराधियों को सजा दिलाने की बजाय उन्हें बचाने का काम किया जा रहा है सेमिनार में बोलते हुएे मुख्य वक्ता श्री हरि भजन लूना ने कहl संविधान में मिले अनुचित जातियों के आरक्षण को समाप्त करने के लिए आवाज उठ रही है हमें समझना होगा कि बाबा साहब की न्याय समानता और भाईचारे पर टिके समाज की सोच और संमझ ही भारत को महान बन सकती है इसलिए हमें संकल्प लेना होगा संविधान विरोधी विचारों को हराकर बाबा साहब के सपनों का भारत बनाना है इस मौके पर श्री अर्जुन देव प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उकलाना डॉ सुरेंद्र सेलवाल , सतबीर बेरिये,श्री कृष्णा नैन ,रामकुमार जांगड़ा, शंकर दिन, सुरेश कुमार ,एएसआई ईश्वर सिंह ,कुटीवाल मास्टर, रामकुमार वरवड ,मास्टर दर्शन सिंह लिटानी, बलजीत सिंह, पूर्व पार्षद जगदीश बेट वारिया जोरा सिंह भुकाल, दिलबाग सिंह किनाला,  विजय इंदौर, धर्मवीर सिंह सेलवाल,  पालेराम, रंजू कंडुल ,शीला देवी ,कृष्णदेवी बलजीत सिंह, विकलांग अधिकार मंच रामफल सिंह सेलवाल, रामपाल सोढ़ी ,सतीश जांगडा ,कृष्ण सैनी, राजेश सेलवाल, पतराम आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया ।

Advertisements

Share on

Share on